बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी ने हाल ही में सलमान खान और शाहरुख खान की शख्सियत को लेकर दिलचस्प खुलासा किया है। एक इंटरव्यू में अरशद ने बताया कि सलमान और शाहरुख दोनों सुपरस्टार हैं, लेकिन दोनों की पर्सनैलिटी एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है। उन्होंने कहा कि शाहरुख खान एक जेंटलमैन टाइप इंसान हैं। उन्हें अपने काम की पूरी समझ है और उनमें थिएटर बैकग्राउंड की झलक साफ दिखती है। वह हमेशा शांत, विनम्र और दूसरों को स्पेस देने वाले कलाकार हैं। अरशद ने बताया कि उन्होंने कभी शाहरुख को गुस्से में नहीं देखा और उनसे उन्हें खास लगाव है।
सलमान खान “हैंडसम बैड बॉय” हैं
वहीं सलमान खान को लेकर अभिनेता अरशद वारसी ने कहा कि वह एक क्लासिक “हैंडसम बैड बॉय” हैं। हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि सलमान की पब्लिक इमेज और असली जिंदगी में काफी फर्क है। अरशद ने अपने बयान में आगे कहा कि, घर के अंदर सलमान बेहद मजाकिया, मस्तीखोर और खुशमिज़ाज इंसान हैं। उनका पूरा परिवार ह्यूमर से भरा हुआ है और हर पल को एंजॉय करता है।
सलमान-शाहरुख करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करते हैं
बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी ने इस दौरान यह भी कहा कि सलमान खान और शाहरुख खान दोनों में कुछ भी गलत नहीं है, बस दोनों का स्वभाव अलग-अलग है। यही वजह है कि दोनों अपने-अपने अंदाज में करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करते हैं।
Comments (0)