वेनेजुएला पर हमले और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद अमेरिका की भूमिका से वैश्विक राजनीति में हलचल तेज हो गई है। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा ऐलान किया है कि अमेरिका की मध्यस्थता से हुई नई तेल डील के तहत वेनेजुएला अब तेल से होने वाली कमाई का इस्तेमाल केवल अमेरिकी उत्पाद खरीदने में करेगा। ट्रंप के मुताबिक, वेनेजुएला इस व्यवस्था पर सहमत हो चुका है। राष्ट्रपति ट्रंप ने यह जानकारी ट्रूथ सोशल पर साझा करते हुए इसे वेनेजुएला की आर्थिक नीति में बड़ा बदलाव बताया। उन्होंने कहा कि इस फैसले से अमेरिकी मैन्युफैक्चरर्स, किसान और एक्सपोर्टर्स को सीधा फायदा मिलेगा।
ऊर्जा और तकनीकी ढांचे में सुधार
ट्रंप ने लिखा कि नई ऑयल डील से मिलने वाले रेवेन्यू से वेनेजुएला अमेरिकी कृषि उत्पाद, अमेरिका में बनी दवाइयां, मेडिकल डिवाइस, इक्विपमेंट, साथ ही अपने बिजली ग्रिड और ऊर्जा ढांचे को मजबूत करने के लिए तकनीक और हार्डवेयर खरीदेगा। उन्होंने इसे एक रणनीतिक मोड़ करार देते हुए कहा कि वर्षों तक अमेरिका के प्रतिद्वंद्वी देशों के साथ आर्थिक संबंध रखने के बाद अब वेनेजुएला ने अमेरिका को अपना मुख्य व्यापारिक साझेदार बनाने का फैसला किया है। ट्रंप ने कहा कि यह निर्णय दोनों देशों के नागरिकों के लिए फायदेमंद साबित होगा।
तेल बिक्री और कमाई अमेरिका-नियंत्रित सिस्टम के जरिए
अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी स्पष्ट किया कि नए फ्रेमवर्क के तहत वेनेजुएला के तेल निर्यात और उससे होने वाली आय अमेरिका की निगरानी में रहेगी। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, तेल को बाजार मूल्य पर बेचा जाएगा और उसकी कमाई अमेरिका-नियंत्रित सिस्टम के जरिए संचालित होगी। ट्रंप ने कहा कि यह व्यवस्था अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए खासतौर पर लाभकारी होगी, जिसमें किसान, मैन्युफैक्चरर्स और मेडिकल सप्लायर्स शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वेनेजुएला के जर्जर हो चुके इलेक्ट्रिक ग्रिड और ऊर्जा सुविधाओं को सुधारने में अमेरिका में बने उपकरणों का इस्तेमाल किया जाएगा।
ट्रंप सरकार के नए तेल समझौते का प्रभाव
गौरतलब है कि मादुरो के शासनकाल में वेनेजुएला आयात के लिए काफी हद तक चीन, रूस और ईरान पर निर्भर था और भुगतान के तौर पर रियायती तेल शिपमेंट करता था। ट्रंप सरकार के इस नए समझौते के बाद इस व्यवस्था में बड़ा बदलाव आने की संभावना है। तेल से होने वाली कमाई को अमेरिकी उत्पादों की खरीद से जोड़कर अमेरिका ने वेनेजुएला की वैश्विक ऊर्जा बाजार तक पहुंच को सीधे अपने व्यापारिक हितों से जोड़ दिया है।
Comments (0)