बिहार में हिंसा के बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने ( Tejashwi Yadav) ट्वीट कर BJP-RSS पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि, बिहार में सद्भाव बिगाड़ने की संघी कोशिश पर बिहार सरकार की पैनी नजर है। जिन राज्यों में बीजेपी कमजोर है, वहां बौखलाई हुई है।
Tejashwi Yadav का BJP-RSS पर निशाना
BJP-RSS पर जोरदार निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने इस दौरान यह भी कहा कि, एक-एक उपद्रवी को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। भाईचारे को तोड़ने के किसी भी भाजपाई ‘प्रयोग’ का हमने हमेशा माकूल जवाब दिया है और देते रहेंगे, जय हिन्द।
बिहार के सासाराम और बिहराशरीफ में हिंसा की आग सुलग रही है
आपको बता दें कि, बिहार के सासाराम और बिहराशरीफ में हिंसा की आग सुलग रही है। आज ही यानी सोमवार को सुबह-सुबह ही सासाराम के मोची टोला इलाके में बमबाजी की घटना की खबर सामने आई हैं। इससे पहले बम बनाने के दौरान हुए हादसे में 6 लोग घायल हो गए थे। वहीं इसके अलावा बिहार शरीफ में भी गोलीबारी से घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई।
नीतीश सरकार पर बरसे थे अमित शाह
वहीं बिहार में हिंसा के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नवादा में जनसभा को संबोधित करते हुए हिंसा को लेकर नीतीश सरकार को जिम्मेदार ठहाराया। केंद्रीय गृहमंत्री ने नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए कहा कि, नीतीश कुमार राज्य की कानून-व्यवस्था संभाल नहीं पा रहे हैं। हिंसा को लेकर जब मैं राज्यपाल से मिला तो जेडीयू वालों को बुरा लग गया। उन्होंने आगे जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, राज्यपाल से मिलने पर ललन सिंह ने कहा कि, यहां की चिंता आप मत कीजिए।
भाई आखिर मैं कैसे चिंता न करूं, मैं देश का गृहमंत्री हूं
वहीं ललन सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि, भाई आखिर मैं कैसे चिंता न करूं। मैं देश का गृहमंत्री हूं। बिहार की कानून-व्यवस्था भी देश का हिस्सा है। बिहार जेडीयू और आरजेडी वालों से नहीं संभल रहा, इसलिए चिंता कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें - Mayawati : बसपा सुप्रीमो मायावती का संदेश, कहा – सपा के झांसे में न आए दलित समाज
Comments (0)