महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के 7 दिन बाद शपथ ग्रहण समारोह की तारीख का ऐलान हो चुका है, लेकिन मुख्यमंत्री कौन होगा, इसकी कोई खबर सामने नहीं आई है। राज्य में भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में 5 दिसंबर को शाम 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान में होगा।
महाराष्ट्र में भाजपा की अगुआई वाले महायुति को 288 में से 230 सीटें मिली हैं। अकेले भाजपा की 132 सीटें हैं। दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक से पहले ही कार्यवाहक CM एकनाथ शिंदे कह चुके थे कि सीएम को लेकर उन्हें भाजपा का फैसला मंजूर होगा।
हालांकि, दिल्ली से लौटने के बाद शिंदे सीएम पद छोड़ने के बदले गृह मंत्रालय के लिए अड़ गए। उनकी नाराजगी को तब और हवा मिल गई, जब वे 29 नवंबर को अचानक सातारा स्थित पैतृक गांव चले गए। वहीं, 30 नवंबर को उनकी तबीयत बिगड़ी तो मुंबई से डॉक्टर पहुंचे।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के 7 दिन बाद शपथ ग्रहण समारोह की तारीख का ऐलान हो चुका है, लेकिन मुख्यमंत्री कौन होगा, इसकी कोई खबर सामने नहीं आई है। राज्य में भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में 5 दिसंबर को शाम 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान में होगा।
Comments (0)