बजरंग दल और RSS पर प्रतिबंध को लेकर कर्नाटक में राजनीतिक बयानबाजी जारी है। हाल ही में कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे का बयान इस मामले पर आया था, जिस पर अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कटील ने पलटवार किया। उन्होंने दावा किया कि अगर कांग्रेस ऐसा करती है, तो वो जलकर खाक हो जाएगी। बीजेपी चीफ ने कहा कि प्रियांक खड़गे ने RSS को बैन करने की बात कही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हम सब RSS के स्वयंसेवक हैं। पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और नरसिम्हाराव सरकार ने भी RSS पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। उन्होंने आगे कहा कि अगर कर्नाटक सरकार ने बजरंग दल और RSS पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश की, तो वो जलकर खाक हो जाएगी। प्रियांक खड़गे के लिए बेहतर है कि वे देश के इतिहास के बारे में जानें और अपनी जुबान पर कंट्रोल रखें।
खड़गे ने दिया था बयान
प्रियांक खड़गे ने कहा था कि हम उन संगठनों पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश करेंगे, जो मोरल पुलिसिंग में लिप्त हैं। इसके अलावा जो सांप्रदायिक नफरत फैलाने और कर्नाटक को बदनाम करने की कोशिश करेंगे। अब चाहे वो RSS हो या बजरंग दल या कोई अन्य सांप्रदायिक संगठन। आपको बता दें कि वोटिंग से पहले कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया था, जिसमें उसने बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कही थी। हालांकि बाद में बीजेपी ने इसे बजरंग बली से जोड़कर तगड़ा मुद्दा बना दिया। हालांकि वो अपनी रणनीति में कामयाब नहीं हुई और कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत हासिल की। READ MORE:Read More: संसद भवन की खासियतें, जानिए नई और पुरानी संसद में अंतर
Comments (0)