आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस की जांच की आंच अब मुख्यमंत्री केजरीवाल के परिवार तक पहुंच गई है। आज दिल्ली पुलिस सीएम केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ करेगी। खबरों के मुताबिक केजरीवाल के माता-पिता को पूछताछ के लिए 11.30 बजे का समय दिया गया है। आज ही 23 मई को विभव की पुलिस कस्टडी खत्म हो रही है। इसलिए पुलिस आज विभव कुमार को कोर्ट में पेश करेगी।
इसे लेकर अरविंद केजरीवाल ने भी बुधवार को अपने X अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लिखा कि गुरुवार को दिल्ली पुलिस उनके माता पिता से पूछताछ करेगी।
केजरीवाल ने चुप्पी तोड़ी
आपको बता दें बीते दिन सांसद स्वाति मालीवाल बदसलूकी मामले में पहली बार सीएम व आप संयोजक केजरीवाल ने चुप्पी तोड़ी है। मुख्यमंत्री ने एक साक्षात्कार में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और न्याय मिलना चाहिए। वहीं, ट्वीट कर जानकारी दी है कि बृहस्पतिवार दिल्ली पुलिस इस मामले में उनके बुजुर्ग माता-पिता से पूछताछ करने के लिए आएगी। इस पर स्वाति मालीवाल का जवाब है कि जिनके ड्राइंग रूम में उनको पीटा गया, वो कह रहे हैं कि इस मामले में निष्पक्ष जांच चाहिए।
विभव कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया
दिल्ली पुलिस ने सांसद मालीवाल की शिकायत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। और पुलिस ने उसे काफी खोजबीन के बाद 18 मई को गिरफ्तार किया गया था।
केजरीवाल के परिवार से मिली थी मालीवाल
बता दें कि दिल्ली पुलिस के मुताबिक, स्वाति मालीवाल ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया था। इस बयान में बताया गया था कि वे जब सीएम आवास के अंदर गई थीं, तब केजरीवाल के माता-पिता और उनती पत्नी वहां मौजूद थीं।
घटना के दौरान मैं वहां नहीं था: अरविंद केजरीवाल
वहीं, बुधवार को एक न्यूज एजेंसी से बात करते समय पहली बार अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में बयान दिया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट से जुड़ी घटना उनके सामने नहीं हुई थी। उन्होंने कहा कि इस घटना के दो पहलू हैं। अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की है।
Comments (0)