देश के नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को पीएम मोदी करेंगे। उसके पहले विपक्षी दलों के नेता विरोध पर उतर आएं हैं। इस पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि, नई संसद देश के लोकतंत्र का मंदिर है और नई संसद का विरोध करने का मतलब देश के लोकतंत्र के मंदिर का विरोध करना है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, जो लोग भी बाय काट कर रहे हैं, विरोध कर रहे हैं। उनको शायद इस बात का एहसास है की जनता उनको चुनकर नहीं भेजने वाली है। यही वजह है कि, वह पीएम मोदी और बीजेपी का विरोध कर उद्घाटन समारोह का बायकॉट कर रहे हैं।
विपक्ष पीएम को नहीं देश का विराध कर रहे हैं
विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, कांग्रेस और समाजवादी के लोग सत्ता के वियोग में विचलित और बौखलाए हुए हैं। पीएम मोदी की बढ़ती लोकप्रियता को सामंतवादी कांग्रेस और सपाई मानसिकता के लोग बर्दास्त नहीं कर पा रहे हैं। इसी कारण विराध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, यह पीएम मोदी का विराध नहीं हो रहा बल्कि, देश की जनता का अपमान हो रहा हैं। देश की जनता चुनाव में विपक्ष को सबक सिकायेगी।चुनाव में सपा, कांग्रेस का सूपड़ा साफ होगा
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आगे विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है कि, आने वाले चुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का सूपड़ा साफ होगा। हर तरफ भारतीय जनता पार्टी का कमल ही कमल खिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता जिस तरह से बढ़ी है, उसका आकलन इसी से किया जा सकता है कि आज दुनिया भर के देश उनका अभिवादन कर रहे हैं।केशव प्रसाद मौर्य ने पीएम मोदी की तारीफ की
बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि, अमेरिका के राष्ट्रपति ऑटोग्राफ मांग रहे हैं, दूसरे मुल्कों के प्रधानमंत्री उनका पैर पैर छूकर अभिवादन कर रहे हैं। इसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कद और लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है। यह सब देखकर विपक्षी बौखलाए हुए हैं।Read More: बीजेपी सरकार दसवें वर्ष में नहीं, अपनी सत्ता के अंतिम वर्ष में है - अखिलेश यादव
Comments (0)