जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने नए संसद भवन तक शांतिपूर्ण मार्च का ऐलान किया था। पहलवान पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 11 बजकर 30 मिनट पर नए संसद भवन के लिए निकले। लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए पहले से ही बैरिकेडिंग कर रखी थी। पहलवानों ने इसका विरोध किया और बैरिकेडिंग तोड़ दी। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने साक्षी मलिक समेत कुछ पहलवानों को हिरासत में ले लिया और उनका मार्च विफल कर दिया।
राहुल गांधी ने उठाए सवाल
इधर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पहलवानों की गिरफ्तारी का विरोध किया है। राहुल गांधी ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि जनता की आवाज को कुचला जा रहा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी पहलवानों पर की गई पुलिस की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख ने भी पहलवानों की गिरफ्तारी की निंदा की। अपने एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि इन लड़कियों ने विदेशी सरजमीं पर तिरंगा ऊंचा किया था। आज इन बेटियों को ऐसे घसीटा जा रहा है और तिरंगा ऐसे सड़क पर अपमानित हो रहा है। इससे पहले मीडिया से बात करते हुए विनेश फोगाट ने आरोप लगाया था कि सरकार हम पर समझौते का दबाव बना रही है, लेकिन हम समझौते के लिए तैयार नहीं है क्योंकि जो शर्त रखी जा रही है वो बृजभूषण की गिरफ़्तारी की बिल्कुल नहीं है।Read More: सोनिया गांधी ने किस हैसियत से किया था छग विधानसभा का भूमिपूजन- विस अध्यक्ष गिरीश गौतम
Comments (0)