Karnataka News : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मतदान की तारीख करीब आते-आते भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है…Karnataka Election इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेंगलुरु में मेगा रोड शो जारी है. जिसे pm मोदी की झलक के लिए लिए लोगो की उमड़ी भारी भीड़ पहले एक दिन में होने वाला रोड शो लोगों की परेशानी को देखते हुए दो दिन का कर दिया गया है
पार्टी कैडर का बढ़ता है मनोबल
पीएम मोदी के कई भाषणों का हिंदी से कन्नड़ में अनुवाद किया जाता है, खासकर दक्षिणी जिलों में. यहां पीएम मोदी भी बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील कन्नड़ में करते हैं. पार्टी कैडर के लिए, ये आयोजन एक बड़ा मनोबल बढ़ाने वाला है, लेकिन सज्जन जैसे कट्टर मोदी समर्थक भी मानते हैं कि रैलियों में आम तौर पर अच्छी संख्या में लोग माहौल देखने के लिए होते हैं.
प्रधानमंत्री का रोड शो 7 मई को भी होगा.( Karnataka Election)
उनका यह रोड शो 13 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा. इसमें 10 लाख से ज्यादा लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री का रोड शो 7 मई को भी होगा. बेंगलुरु में आज अपने रोड शो से पहले पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि बेंगलुरु और बीजेपी के बीच का संबंध पुराना और मजबूत है और शहर ने शुरुआती दिनों से ही हमेशा पार्टी का समर्थन किया है.
एम मोदी का आज हो रहा रोड शो 26 किलोमीटर लंबा है. यह दक्षिणी बेंगलुरु के सोमेश्वर भवन आरबीआई ग्राउंड भाजपा ने पहले बताया था कि मोदी शनिवार को 36.6 किलोमीटर का रोड शो करेंगे. 26.5 किलोमीटर की दूरी तय करने वाले थे.
Read more : https://ind24.tv/?p=63090&preview=true&_thumbnail_id=63093
Comments (0)