दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है। इस लिस्ट में 20 प्रत्याशियों के नाम सामने आए हैं। पहली बार की तरह इस बार भी AAP ने कई पुराने विधायकों के टिकट काट दिए हैं। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की विधानसभा की सीट बदली गई है। वो इस बार अपनी परंपरांगत सीट पटपड़गंज की जगह नई सीट जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे। आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया को जंगपुरा से टिकट दिया गया है।
लिस्ट में ये नाम शामिल
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया की पुरानी सीट पटपड़गंज से पार्टी में हाल ही में शामिल हुए शिक्षाविद अवध ओझा को अपना उम्मीदवार बनाया है। मनीष सिसोदिया और अवध ओझा समेत पार्टी 20 उम्मीदवारों के नाम भी घोषित कर दिए हैं। मनीष सिसोदिया और अवध ओझा समेत पार्टी 20 उम्मीदवारों के नाम भी घोषित कर दिए हैं। इसमें प्रमुख रूप से दिनेश भारद्वाज (नरेला), सुरिंदर पाल सिंह बिट्टू (तिमारपुर), मुकेश गोयल (आदर्श नगर), जसबीर कराला (मुंडका), प्रदीप मित्तल (रोहिणी), परवेश रतन (पटेल नगर), परवीन कुमार (जनकपुरी), सुरेंद्र भारद्वाज (बिजवासन), जोगिंदर सोलंकी (पालम), प्रेम कुमार चौहान (देओली), विकास बग्गा (कृष्णा नगर), नवीन चौधरी (गांधी नगर) और आदिल अहमद खान (मुस्तफाबाद) का नाम शामिल है।
नए चेहरों को मिली जगह
आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर भी यह लिस्ट साझा की है। इस लिस्ट को शेयर करते हुए पार्टी ने नारा दिया है ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’। बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है। इस लिस्ट में भी पार्टी ने कई नए चेहरों को जगह दी थी। वहीं इस बार मनीष सिसोदिया की सीट अवध ओझा को दे दी गई है। इसके अलावा कुछ दिन पहले बीजेपी छोड़कर AAP में शामिल हुए सुरिंदर पाल सिंह बिट्टू को भी तिमारपुर से टिकट दिया गया है।
Comments (0)