लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के संभल जाने के लिए अपने आवास से बुधवार (4 दिसंबर) को रवाना हो गए हैं। विपक्ष के नेता के साथ उनकी बहन और वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी भी संभल दौरे के लिए आज सुबह 10 बजे निकल गई हैं। लेकिन उन्हें सीमा पर ही रोकने के लिए तमाम इंतजाम किए गए हैं। भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। आपको बता दें कि, राहुल गांधी के संभल दौरे की जानकारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय द्वारा 3 दिसंबर को दी गई थी। बता दें, अजय राय ने कहा कि- प्रतिनिधिमंडल में उत्तर प्रदेश से पार्टी के सभी छह सांसद शामिल होंगे, जिसका नेतृत्व राहुल गांधी करेंगे। इनमें पार्टी महासचिव और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे भी होंगे।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के संभल जाने के लिए अपने आवास से बुधवार (4 दिसंबर) को रवाना हो गए हैं।
Comments (0)