महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस आज शाम को शपथ लेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में फडणवीस के अलावा दो उपमुख्यमंत्री भी शपथ लेंगे. इस बीच एकनाथ शिंदे गुट से बड़ा बयान सामने आया है.
एकनाथ शिंदे की शिवसेना के नेता दीपक केसरकर ने कहा कि उपमुख्यमंत्री के तौर पर शिंदे शपथ लेंगे या नहीं. इसका ऐलान तो वही करेंगे. हम सभी ने शिंदे को बोला है कि अगर वह सरकार में नहीं रहेंगे तो शिवसेना से कोई नहीं रहेगा. हम चाहते हैं कि शिदें सरकार में रहें.
उन्होंने कहा कि इस पर शिंदे विचार कर रहे हैं. एकनाथ शिंदे पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की बातें सुनते हैं. अगर पीएम मोदी और अमित शाह से कोई मैसेज आ जाए तो शिंदे बात नहीं टालेंगे. वह मान जाएंगे.
वहीं, शिंदे गुट के विधायक उदय सामंत ने कहा कि हम चाहते हैं कि एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ लें. हमारे किसी विधायक को मुख्यमंत्री बनने की लालसा नहीं है. अगर शिंदे डिप्टी सीएम नहीं बनते हैं तो हमें भी कोई मंत्रिपद नहीं चाहिए. हम में से भी कोई मंत्री नहीं बनेगा. बता दें कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत एनडीए के तमाम नेता मौजूद रहेंगे. CM के रूप में फडणवीस की ये तीसरी पारी होगी. हालांकि, अब तक कैबिनेट को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है. बुधवार शाम तक पावर शेयरिंग फॉर्मूले पर बातचीत चलती रही. कई राउंड की मीटिंग हो गई है. सूत्र बताते हैं कि बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी में मंत्रिमंडल को लेकर लगभग सहमति बन गई है. सिर्फ बंटवारे और नामों का ऐलान होना बाकी है.
महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस आज शाम को शपथ लेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में फडणवीस के अलावा दो उपमुख्यमंत्री भी शपथ लेंगे. इस बीच एकनाथ शिंदे गुट से बड़ा बयान सामने आया है. एकनाथ शिंदे की शिवसेना के नेता दीपक केसरकर ने कहा कि उपमुख्यमंत्री के तौर पर शिंदे शपथ लेंगे या नहीं. इसका ऐलान तो वही करेंगे. हम सभी ने शिंदे को बोला है कि अगर वह सरकार में नहीं रहेंगे तो शिवसेना से कोई नहीं रहेगा. हम चाहते हैं कि शिदें सरकार में रहें.
Comments (0)