यूपी के संभल हिंसा पर सियासत गरमाई हुई है। एक तरफ विपक्ष लगातार बीजेपी की योगी सरकार और शासन-प्रशासन को घेर रही है। वहीं दूसरी ओर राज्य के सीएम योगी ने संभल हिंसा को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। प्रदेश के मुखिया योगी ने कड़े शब्दों में कहा कि, अपराधी चाहे जो भी हो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें।
उपद्रवी किसी भी सूरत में बचने ना पाए
संभल हिंसा पर सीएम योगी ने कहा कि, संभल के उपद्रवी किसी भी सूरत में बचने ना पाए। संभल जैसी अराजकता किसी जिले में न होने पाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। हिंसा में जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई उपद्रवियों से वसूली जाए। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, अराजकता फैलाने वालों को चिन्हित करके पोस्टर लगाएं और जनता का सहयोग लेकर सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जाएं।
पूरे मामले की छानबीन चल रही है
आपको बता दें कि, 24 नवंबर को स्थानीय कोर्ट के आदेश पर संभल के शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए। इस दौरान कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे। फिलहाल पूरे मामले की छानबीन चल रही है।
नहीं जाने दिया राहुल को संभल
वहीं इस मामले पर राजनीति भी खूब देखने को मिल रही है, कल राहुल गांधी संभल में पीड़ितों से मिलने जाने के लिए दिल्ली से रवाना हुए थे लेकिन दिल्ली यूपी गाजीपुर बॉर्डर पर ही उन्हें रोक लिया गया था। यूपी पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को यूपी में दाखिल ही नहीं होने दिया। इस दौरान राहुल गांधी के साथ वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा से लेकर यूपी कांग्रेस का प्रभारी अविनाश पांडे भी थे लेकिन सभी को वापस दिल्ली की ओर जाना पड़ा।
Comments (0)