पूरे पूजा-पाठ और विधि विधान के साथ ही सर्व-धर्म प्रार्थना के साथ देश को नया संसद भवन मिल चुका है। इस ऐतिहासिक क्षण पर पूरा देश गर्व कर रहा है, लेकिन इस मौके पर उद्घाटन कार्यक्रम से किनारा करने वाले लालू यादव की पार्टी RJD ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। RJD ने नए भवन की तुलना ताबूत से की है। अब इस पर BJP ने तीखा पलटवार किया है। बता दें कि, RJD ने नए संसद भवन की तुलना ताबूत से की है। RJD ने ट्विटर पर नए संसद भवन के साथ ताबूत की तस्वीर शेयर की और लिखा, 'ये क्या है।
BJP ने RJD को करारा जवाब दिया
इस पर BJP ने RJD को जवाब दिया है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने RJD को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि, आज एक ऐतिहासिक पल है और देश गौरवान्वित है। आप नजरबट्टू है और कुछ नहीं, छाती पीटते रहिए। 2024 में देश की जनता आपको इसी ताबूत में बंद करके गाढ़ देगी और नए लोकतंत्र के मंदिर में आप को आने का मौका भी नहीं देगी। बीजेपी नेता ने कहा कि, चलिए यह भी तय हुआ संसद देश का ताबूत आपका।RJD ने सेंगोल पर भी सवाल उठाए
आपको बता दें कि, RJD ने इसके पहले सेंगोल को लेकर भी सवाल खड़े कर चुकी है। RJD ने एक ट्वीट में लिखा था कि, अंग्रेजों के गुलाम देशद्रोही संघियों द्वारा भारतीय इतिहास को धूमिल कर मनुस्मृति थोपने की गहरी साजिश रची जा रही है। भारत का राष्ट्रीय चिह्न तो सारनाथ के अशोक स्तंभ से लिया गया है, उसकी कॉपी है, लेकिन ये सेंगोल रूपी राजदंड कहां से लिया गया है, कहां से कॉपी की गई है?Read More: जानें 'सेंगोल' के 5 रोचक तथ्य, जिसे पीएम मोदी ने नए संसद भवन में किया स्थापित
Comments (0)