AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी और मारपीट करने के मामले में BJP ने एक बार फिर दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला है। BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशू त्रिवेदी ने कहा कि, केजरीवाल कहते थे दिल्ली के चप्पे चप्पे पर CCTV लगवा दूंगा और अब सीएम आवास का CCTV फुटेज देने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने कहा कि, स्वाति मालीवाल के साथ सीएम हादस में दुर्व्यवहार किया गया।
CM आवास का CCTV फुटेज क्यों नहीं दे रहे
दिल्ली के सीएम व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशू त्रिवेदी ने बुधवार को दावा किया कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास से स्वाति मालीवाल मामले से संबंधित CCTV फुटेज का कथित रूप से गायब होना और बिभव कुमार की गिरफ्तारी अरविंद केजरीवाल की संलिप्तता और अपने सहयोगी को बचाने के उनके प्रयासों को दर्शाती है।
मालीवाल पर समझौते का दबाव
सुधांशु त्रिवेदी ने इस मुद्दे पर केजरीवाल पर आरोप लगाया कि, वह मालीवाल पर समझौते के लिए दबाव डाल रहे हैं। हर जगह लोग इस मुद्दे पर केजरीवाल की चुप्पी पर सवाल उठा रहे हैं। बीजेपी नेता ने कहा कि, उनकी चुप्पी ही बहुत कुछ कहती है और आप को दिल्ली विरोधी, महिला विरोधी पार्टी है।
असली राजदार कौन?
BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशू त्रिवेदी ने कहा कि, कोर्ट ने कहा प्रथम दृष्टया मनी लांड्रिंग का केस बनता है। अब कोई संशय नहीं बचा है। मनीष सिसोदिया जेल में हैं उनको लेकर केजरीवाल कोई आंदोलन नहीं कर रहे सारा आंदोलन विभव कुमार के लिए कर रहे हैं। बीजेपी नेता ने आगे कहा कि, क्या राज का असली राजदार वही तो नहीं है जिसके दिल के तार केजरीवाल से जुड़े हैं।
Comments (0)