जम्मू-कश्मीर में जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे के पास भीषण सड़क हादसा हो गया है। ये हादसा झज्जर कोटली के पास हुआ। इस हादसे में एक बस खाई में गिर गई। शुरूआती जानकारी के मुताबिक बस अमृतसर से कटरा जा रही थी। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य लोग घायल हो गए हैं।
बस में करीब 70-75 लोग थे सवार
घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार का माहौल पैदा हो गया है। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत बचाव कार्य चलाया और सभी घायलों को निजी अस्पताल भेजा गया। इस घटना में अब तक 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बस में करीब 70-75 लोग सवार थे जिसमें से कुछ ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था। वहीं, कुछ को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ताजा जानकारी के मुताबिक, 4 गंभीर रूप से घायल लोगों को सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा, 12 अन्य घायलों का स्थानीय पीएचसी में भेजा गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
वैष्णो देवी के यात्री थे सवार
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बस हादसा जम्मू से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर जज्जर कोटली क्षेत्र में हुआ। बस में सवार यात्रियों में वैष्णो देवी के यात्री भी मौजूद थे। हादसा मंगलवार (30 मई) की सुबह हुआ जिसके बाद आस-पास के लोग और पुलिसकर्मियों ने मिलकर राहत बचाव कार्य चलाया। एक स्थानीय शख्स ने बताया, बस खाई में गिरी जिसके बाद हाल बेहाल हो गए. बस में सवार लोग किसी से बाहर निकलने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई जिसके बाद राहत बचाव कार्य चलाया गया।
Comments (0)