प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार (28 मई) को नए संसद भवन का लोकार्पण किया (New Parliament Building Inauguration)। नया संसद भवन वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुए समारोह में राष्ट्र को समर्पित किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने ऐतिहासिक ‘सेंगोल’ के सामने दंडवत प्रणाम भी किया (Sengol)। भाजपा के अलावा 25 से अधिक दल इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनें। वहीं इस समारोह से कांग्रेस समेत 19 विपक्षी दलों ने कन्नी काटी। संसद भवन के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विट कर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला।
राहुल गांधी का ट्विट
संसद के उद्घाटन समारोह से नदारद कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर हो रही है। आए दिन कांग्रेसी नेता अलग अलग माध्यमों के जरिए सरकार पर हमला बोल रहे है। दरअसल कांग्रेस नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा करवाने की मांग पर अड़ा था। इसके साथ ही कांग्रेस ने सरकार पर राष्ट्रपति के अपमान का भी आरोप लगाया था। इसी कड़ी में रविवार (28 मई) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्विट कर प्रधानमंत्री पर संसद भवन के उद्घाटन को राज्याभिषेक समझने का आरोप लगाया है। राहुल ने लिखा कि, “संसद लोगों की आवाज़ है! प्रधानमंत्री संसद भवन के उद्घाटन को राज्याभिषेक समझ रहे हैं।”Read More: जानें 'सेंगोल' के 5 रोचक तथ्य, जिसे पीएम मोदी ने नए संसद भवन में किया स्थापित
Comments (0)