महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम में NDA को विशाल जनादेश मिला हैं, लेकिन अभी तक सीएम के नाम का ऐलान नहीं हो पाया है। महाराष्ट्र में सीएम का नाम फाइनल और सरकार का गठन नहीं होने को लेकर महायुती विपक्ष के निशाने पर है। विपक्ष लगातार इस मामले पर बीजेपी के साथ एकनाथ शिंदे पर हमलावर नजर आ रहा हैं। इसी क्रम में शिवसेना-यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने तंज कसा है।
महायुति पर संजय राउत ने कसा तंज
शिवसेना यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री फाइनल न होने पर महायुति पर तंज कसा है। संजय राउत ने तंज भरे अंदाज में कहा कि, एकनाथ शिंदे केयर टेकर मुख्यमंत्री हैं वो कैसे गायब हैं भारी बहुमत होने के बाद भी वो नाम घोषित नहीं कर पा रहे हैं। महाराष्ट्र में एक मरकत लीला चल रही है दिल्ली में बैठकर डमरू बजा रहे हैं।
देवेंद्र फडणवीस होगें सीएम !
वहीं दूसरी तरफ सूत्रों की मानें तो महायुति में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सस्पेंस खत्म हो चुका है। बीजेपी के सीनियर नेता देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लगी है उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाएगा और एकनाथ शिंदे और अजित पवार को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा।
एकनाथ शिंदे को मिलेंगे बड़े मंत्रालय !
सूत्रों के अनुसार, एकनाथ शिंदे, बीजेपी आलाकमान की बात मानकर मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने को तैयार हो गए है, लेकिन नाराजगी की वजह से मंत्री बनने से इनकार कर रहे हैं। इसके साथ ही शिवसेना के प्रमुख एकनाथ शिंदे को शहरी विकास और लोक निर्माण विभाग जैसे बड़े मंत्रालय और NCP के दिग्गज नेता अजित पवार को वित्त मंत्रालय दिए जाने की संभावनाएं तेज हो गई है।
Comments (0)