पीएम मोदी आज अजमेर जिले के दौरे पर रहेंगे। अजमेर की कायड़ स्थली पर होने वाली बड़ी जनसभा में पीएम मोदी अपनी केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को जनता को बताएंगे और विकास का रोड मैप भी दिखाएंगे। साथ ही राजस्थान की कांग्रेस सरकार को भी घेरने में कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।
पीएम मोदी का मिनट टू मिनट प्रोग्राम
• पीएम मोदी करीब साढ़े 3 घंटे राजस्थान में रहेंगे।
• मोदी वायुसेना के विशेष विमान से दोपहर 3 बजे अजमेर के किशनगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।
• फिर वहां से पुष्कर स्थित ब्रह्मा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।
• इसके बाद अजमेर कायड़ विश्रामस्थली में जनसभा को संबोधित करेंगे।
• शाम करीब 6:30 बजे किशनगढ़ एयरपोर्ट से उनका वापस दिल्ली के लिए रवाना होने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
2 लाख लोगों की भीड़ का टारगेट
पीएम मोदी की जनसभा में बीजेपी प्रदेशभर से नेता, कार्यकर्ता,पदाधिकारी शामिल होंगे। प्रदेश संगठन ने कायड़ सभा स्थल पर 2 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का दावा किया है। भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को दी गई है। राठौड़ ने लगातार इस जनसभा को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान चला रखा है। प्रत्येक जिले से इस जनसभा में लोगों को लाने की जिम्मेदारी नेताओं-कार्यकर्ताओं की तय की है।अजमेर, जयपुर, भीलवाड़ा, टोंक, सवाईमाधोपुर, दौसा समेत 10 जिलों से बड़ी संख्या में लोगों को सभा में पहुंचाया जाएगा। बीजेपी प्रदेश संगठन ने इसके लिए हर जिला कार्यकारिणी को 15 हजार कार्यकर्ताओं को जनसभा तक लाने का लक्ष्य दिया है।
Comments (0)