मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान फिलहाल लोकसभा चुनाव प्रचार के सिलसिले में दिल्ली में हैं।
ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे केजरीवाल ने ठगा नहीं
शिवराज सिंह चौहान ने अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे केजरीवाल ने ठगा नहीं। जो दूसरों को ठगे वो ठग लेकिन जो अपनों को ठगे वो 'महाठग'। इन्होंने किस-किसको नहीं ठगा। आदरणीय अन्ना हजारे, प्रशांत भूषण समेत नेताओं की एक श्रंखला है, जिन्हें अरविंद केजरीवाल ने धोखा दिया है। यह केवल संयोग नहीं है। उन्होंने कुमार विश्वास के साथ क्या किया? योगेंद्र यादव के साथ क्या किया? अब स्वाति मालीवाल का नंबर है।
शिवराज ने कहा कि मैं एक ही सवाल पूछना चाहता हूं कि आखिर वह (केजरीवाल) स्वाति मालीवाल पर बोल क्यों नहीं रहे? स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर पहले तो 'आप' नेता संजय सिंह ने बड़े जोश में बयान दिया था कि गलत हुआ है। सख्त एक्शन लेंगे। लेकिन (केजरीवाल) अपने पीए पर बोल क्यों नहीं रहे? शिवराज ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि चुप-चुप बैठे हो, जरूर कोई बात है? घोटालों की चाभी क्या विभव कुमार के पास है?
Comments (0)