भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों ने कहा कि, पीएम मोदी ने नये संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित करके भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है। आपको बता दें कि, पीएम मोदी ने रविवार सुबह नये संसद भवन का उद्घाटन किया।
जेपी नड्डा ने की पीएम की तारीफ
भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर लिखा कि, पीएम मोदी द्वारा नये संसद भवन में सेंगोल (राजदंड) की स्थापना हमारे देश की सदियों पुरानी सांस्कृतिक परंपराओं का विस्तार है।बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि, यह हमारी भावी पीढ़ियों को भारत को आत्मनिर्भर बनाने में हमारे पुरातन आदर्शों की ओर देखने के लिए प्रेरित करेगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को नये संसद भवन के उद्घाटन पर देश की जनता को बधाई दी और कहा कि, यह उत्कृष्टता की दिशा में देश की यात्रा का शुरुआती बिंदु है।नये संसद भवन के उद्घाटन पर बीजेपी नेताओं के बयान
वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस अवसर पर कहा कि, नया संसद भवन अमृत काल, हमारी परंपराओं और उपलब्धियों का परिचायक है। इसके अलावा शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि, नये संसद भवन के उद्घाटन की स्मृतियां हमेशा सजोकर रखी जाएंगी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर लिखा कि, नये संसद भवन को दिव्य, भव्य और आधुनिक की संज्ञा दी। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, मोदी द्वारा नये संसद भवन में स्थापित ‘सेंगोल’ (राजदंड) भारत की सांस्कृतिक विरासत को वर्तमान से जोड़ता है।Read More: नए संसद भवन को 'ताबूत' बताने पर आगबबूला हुए ओवैसी, RJD को लताड़ा
Comments (0)