कर्नाटक के कुमारस्वामी ने राष्ट्रपति से संसद के नए भवन का उद्घाटन कराने की मांग पर कांग्रेस पर तंज कसा हैं। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस के दिल में राष्ट्रपति के लिए इतना ही सम्मान है तो फिर उनके खिलाफ चुनाव में उम्मीदवार क्यों खड़ा किया था।
कांग्रेस पर कुमारस्वामी ने साधा निशाना
कर्नाटक के पूर्व सीएम और जनता दल के नेता एचडी कुमारस्वामी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए बुलाए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। एचडी कुमारस्वामी ने निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस यह सब समाज के एक वर्ग के वोट हासिल करने के लिए कर रही है। उन्होंने कहा कि, अब, वे (कांग्रेस) राष्ट्रपति के लिए बहुत सम्मान और स्नेह दिखा रहे हैं। अगर ऐसा है तो उन्होंने उनके खिलाफ उम्मीदवार क्यों खड़ा किया?हम कांग्रेस के गुलाम नहीं हैं - कुमारस्वामी
कुमारस्वामी ने आगे कहा कि, अब कांग्रेस कह रही है कि, बीजेपी आदिवासियों को अपमान कर रही हैं। यह केवल जनता का ध्यान हटाने और समाज के एक वर्ग से वोट हासिल करने की कोशिश हैं। वहीं आगे बोलते हुए कुमारस्वामी ने पूर्व पीएम देवेगौड़ा के नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के फैसले को लेकर कहा कि, हम कांग्रेस के गुलाम नहीं हैं। अपना फैसला खुद लेंगे। हमें कांग्रेस का अनुसरण करने की आवश्यकता क्यों है?Read More: सेंगोल पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान ने चौंकाया...
Comments (0)