भारत को उसका नया संसद भवन मिल गया है। वहीं विपक्ष की तरफ से लगातार नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर खूब सियासी घमासान देखने को मिल रहा हैं। संसद का उद्घाटन भी हो गया लेकिन अभी तक इस पर राजनीति जारी है। विपक्ष और पक्ष के बीच लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी हैं। जहां विपक्ष इसे लेकर लोकतंत्र की हत्या बता रहा हैं तो वहीं सत्ता पक्ष भारत की बढ़ती ताकत बता रही हैं।
कपिल सिब्बल का पीएम मोदी पर निशाना
नई संसद भवन के उद्घाटन को लेकर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी के बयान पर तंज कसा है। उन्होंने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि, ईट और पत्थरों से नहीं बल्कि 14 करोड़ लोगों की आकांक्षाओं के साथ विचार की स्वतंत्रता से नया भारत बनेगा।
सिब्बल ने पीएम मोदी को लिया आड़े हाथ
आपको बता दें कि, राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने रविवार को नए संसद भवन में दिए गए पीएम के बयान पर टिप्पणी की। सिब्बल ने पीएम मोदी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि, भगवा, हिंसक और असहिष्णु मेरा नया भारत नहीं बनाएंगे और न ही ईट-पत्थर, बल्कि लोगों की आकांक्षाएं नया भारत बनाएगी। जहां विचार फलेंगे-फूलेंगे और रंगों की बौछार होगी।
खड़गे ने महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा
वहीं इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महंगाई के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी को जोरदार निशाने साधा हैं। खड़गे ने एक कवितानुमा ट्वीट करते हुए लिखा कि, 9 सालों में जानलेवा महंगाई, भारतीय जनता पार्टी ने लूटी जनता की कमाई। हर जरूरी चीज पर GST की मार, बिगड़ा बजट, जीना दुश्वार।
Read More: मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र सरकार पर हमला, बोले - अमृतकाल की यात्रा में बढ़ गई जनता से लूट की मात्रा
Comments (0)