बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवात फेंगल का असर राजधानी भुवनेश्वर समेत कई जिलों में देखने को मिल रहा है। शुक्रवार सुबह से ही कई जिलों में रिमझिम बारिश जारी है। वहीं मौसम विभाग ने राज्य के 12 जिलों के लिए हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम एरिया से उठ रहे चक्रवात फेंगल का असर शहर में भी देखने को मिल सकता है। इस दौरान एक से तीन दिसंबर तक आसमान में बादल छाए रहेंगे।
इन इलाकों में चेतावनी जारी
हालांकि, मौसम वैज्ञानियों के अनुसार चक्रवात अब कमजोर पड़ता जा रहा है, जो तूफान पहले 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा था अब उसकी स्पीड घटकर 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटा ही रह गई है। मौसम विज्ञान केंद्र भुवनेश्वर के अनुसार शुक्रवार सुबह से कटक, पुरी, गंजाम, गजपति, कोरापुट, मालकानगिरी और रायगढ़ जिलों में हल्की वर्षा के साथ आसमान बादलों से घिरा रहा। इस बीच मौसम विभाग ने बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रापड़ा, जगतसिंहपुर, ढेंकानाल, कटक, पुरी, खुर्दा, नयागढ़, गजपति और गंजाम में वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की थी।चक्रवात फेंगल को लेकर अलर्ट जारी
चक्रवात 'फेंगल' के प्रभाव से तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों पर तेज हवा के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है।
इस दौरान 70-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
भारी बारिश की संभावना को देखते हुए तटीय इलाकों के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है।
Comments (0)