प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पावन संगम पर आयोजित जनसभा में लगभग सात हजार करोड़ रुपये की लगभग छह सौ परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसमें प्रमुख रूप से किला स्थित अक्षयवट समुद्रकूप कारिडोर, हनुमान मंदिर कॉरिडोर, श्रृंगवेरपुर धाम कॉरिडोर तथा भरद्वाज आश्रम कॉरिडोर शामिल है। अक्षयवट और हनुमान मंदिर में वह दर्शन-पूजन भी करेंगे, जबकि श्रृंगवेरपुर धाम व भरद्वाज आश्रम कारिडोर का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। श्रृंगवेरपुर में एलईडी स्क्रीन पर इसका सीधा प्रसारण होगा, जहां काफी संख्या में लोग मौजूद रहेंगे। इन परियोजनाओं की शिलापट बनवा ली गई हैं, जिन्हें बुधवार को मंगाया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी इन परियोजनाओं का बटन दबाकर लोकार्पण करेंगे।
एयरपोर्ट की परियोजनाएं
175 करोड़ की लागत से प्रयागराज सिविल एयरपोर्ट की पुरानी टर्मिनल बिल्डिंग का विस्तारीकरण हुआ है व नई बिल्डिंग बनाई गई है। इससे यहां अब एक साथ 15 विमान खड़े हो सकते हैं। जबकि यात्री क्षमता भी तीन गुना बढ़ गई है।रेलवे की परियोजनाएं
दारागंज से झूंसी के बीच गंगा पर 1934 मीटर लंबा नया रेल पुल बनकर तैयार हो गया है। इस पर 496.62 करोड़ की लागत आई है। इस पुल पर दो लाइनें है। यहां एक साथ दो ट्रेनों का आवागमन हो सकेगा।
प्रयागराज से वाराणसी तक दोहरी रेल लाइन बनकर तैयार हो चुकी है। 120 किमी लंबी इस लाइन पर लगभग 1600 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इससे प्रयागराज-वाराणसी के बीच ट्रेनों की संख्या और गति बढ़ जाएगी।
Comments (0)