आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव से पहले बड़ा दाव चला है. उन्होंने दिल्ली के ऑटो चालकों को लेकर पांच बड़े ऐलान किए हैं. उन्होंने ऐलान किया कि किसी भी ऑटो वाले की बेटी की शादी होगी तो सरकार एक लाख रुपये आर्थिक मदद के तौर पर देगी. हर ऑटो वाले को 10 लाख का लाइफ इंश्योरेंस और 5 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस दिया जाएगा.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "ऑटो वालों के साथ मेरा बहुत पुराना रिश्ता है. मुझे याद है 2013 में मेरी नई नई पार्टी बनी थी उस समय दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी. उस समय दिल्ली में ऑटोवाले को दुत्कारा जाता था. मैं ऑटोवाले के समर्थन में सभा की थी.. कल मैंने घर में ऑटो वाले भाइयों के साथ मीटिंग की थी. इन्होंने मुझे खाने पर घर बुलाया था. इन्होंने बहुत अच्छा खाना खिलाया. मैं कह सकता हूं कि मैंने ऑटो वालों का नमक खाया है."
अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान
ऑटोवालों का 10 लाख तक का इंश्योरेंस
ऑटो ड्राइवर की बेटी की शादी में 1 लाख की सहायता
ऑटोवालों की वर्दी के लिए साल में 2 बार 2500 रुपये
ऑटोवालों के बच्चों की कोचिंग का खर्चा सरकार उठाएगी
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव से पहले बड़ा दाव चला है. उन्होंने दिल्ली के ऑटो चालकों को लेकर पांच बड़े ऐलान किए हैं. उन्होंने ऐलान किया कि किसी भी ऑटो वाले की बेटी की शादी होगी तो सरकार एक लाख रुपये आर्थिक मदद के तौर पर देगी. हर ऑटो वाले को 10 लाख का लाइफ इंश्योरेंस और 5 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस दिया जाएगा.
Comments (0)