राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव अपने बयानों के लिए जाने जाते हैं, अक्सर अपने विवादित बयान के जरिए लालू सुर्खियां बटोरते हैं। वहीं पूर्व सीएम लालू के बयान ने एक बार फिर बिहार की सियासत में बवंडर खड़ा कर दिया है। दरअसल, बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर लालू प्रसाद यादव ने अभद्र टिप्पणी की तो भाजपा नेताओं ने लालू प्रसाद यादव पर चौतरफा हमला बोल दिया।
नीतीश की यात्रा पर लालू की 'अभद्र टिप्पणी'
बिहार के सीएम नीतीश कुमार यात्रा पर निकलने की तैयारी कर रहे हैं। नीतीश कुमार की यात्रा का नाम 'महिला संवाद यात्रा' रखा गया है। मिली जानकारी के अनुसार, इस बार नीतीश कुमार महिलाओं से संवाद करेंगे। उनके विकास के लिए रोड मैप बनाएंगे। वहीं सीएम नीतीश कुमार की प्रस्तावित यात्रा को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने तीखा हमला बोला है। महिलाओं को लेकर पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की है।
सम्राट चौधरी ने लालू यादव को घेरा
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने सीएम नीतीश कुमार की यात्रा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, वह 'किसी और प्रयोजन से यात्रा करने जा रहे हैं। अच्छा है महिला संवाद यात्रा पर जा रहे हैं, वो नैन सेंकने जा रहे हैं। लालू यादव के इस विवादित बयान के बाद बखेड़ा खड़ा हो गया, NDA के तमाम नेताओं ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया। भाजपा नेता और सूबे के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर उनके बयान को लेकर करारा हमला किया है।
लालू यादव जी का बयान अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि, लालू प्रसाद यादव ऐसे ही बयान के लिए जाने जाते हैं। लालू प्रसाद यादव जी का बयान अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। नीतीश कुमार की महिला से संवाद करने जा रहे हैं लेकिन जिस तरीके के शब्दों का प्रयोग लालू प्रसाद यादव जी ने किया है वह चिंता का विषय है। बीजेपी नेता ने आगे कहा कि, हम लोग पहले से यह समझ रहे थे कि वह शारीरिक रूप से बीमार हैं, लेकिन अब लग रहा है कि, वह मानसिक रूप से भी बीमार हैं। उनको कोई लेवर में इलाज करने की जरूरत है।
Comments (0)