महाराष्ट्र में आज नई सरकार का शपथ ग्रहण होने जा रहा है। बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस 5 दिसंबर को सूबे के मुख्यमंत्री की शपथ लेने जा रहे हैं। बता दें कि, इस शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन आजाद मैदान में शाम 5.30 होगा। वहीं फडणवीस की ताजपोशी को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद अतजाम किए गए हैं। आजाद मैदान को अभेद किले में तब्दील कर दिया गया है। आपको बता दें कि, इस समारोह के लिए 4 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
चार हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी
बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस की ताजपोशी के लिए पीएम मोदी आज यानी की गुरुवार को मुंबई आ रहे हैं। इनके साथ ही NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री को भी शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण दिया गया है। ऐसे में मुंबई पुलिस सुरक्षा सुरक्षा के विशेष प्रबंध कर रही है। महायुति इस समारोह को भव्य बनाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है। बता दें कि, आजाद मैदान में चार हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी।
आजाद मैदान अभेद किले में तब्दील
मिली जानकारी के अनुसार, देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में 5 एडिशनल कमिश्नर, 15 डिप्टी एसपी, 700 ऑफिसर, 03 हजार से ज्यादा पुलिसमैन तैनात रहेंगे। इसके साथ ही 5 SRPF की टीम भी तैनात रहेगी। वहीं इस समारोह को देखते हुए जहां पब्लिक की एंट्री है, वहां पर भी पुलिस फोर्स की तैनाती रहेगी। आजाद मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है और ट्रैफिक डॉयवर्जन किया गया।
तीसरी आंख से होगी निगरानी
इसके अलावा बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस की ताजपोशी समारोह के लिए 8 हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों से इस कार्यक्रम के सुरक्षा के लिए की निगरानी रखी जाएगी। सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया है। इसके साथ ही शपथग्रहण के दौरान भीड़ में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग व्यवस्था के लिए महिला अधिकारी और हवलदार लगाएं हैं। वहीं 400 से ज्यादा पेट्रोलिंग मोबइल इसमें लगे हैं। एसआरपीएफ, क्विक रिस्पॉस टीम, दंगा नियंत्रण टीम, बम निरोधक दस्ता भी सुरक्षा में मौजूद रहेंगे।
समारोह में शामिल होंगे ये मेहमान
आपको बता दें कि, देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में 70 से ज्यादा VIP और VVIP शामिल होंगे। इसमें पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, BJP अध्यक्ष JP नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित कैबिनेट के कई सहयोगियों का नाम शामिल है। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी शासित राज्य के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्री को भी न्योता भेजा गया है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में साधु संत भी बीजेपी नेता फडणवीस की राजतिलक में शामिल होंगे।
Comments (0)