राज्यसभा में आज यानी की बुधवार को सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ जबरदस्त हंगामा हुआ। कार्यवाही शुरू होने के बाद संसद में संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि, सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना उनका अपमान करना है। विपक्ष सभापति का सम्मान नहीं करती है, इसलिए वे अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया है।
किसान के बेटे का अपमान कर रहा है विपक्ष
राज्यसभा में संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि, 72 साल बाद एक किसान का बेटा उपराष्ट्रपति बना है और देश की सेवा कर रहा है तो विपक्ष उन पर आरोप लगा रहा है। बीजेपी नेता ने आगे विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि, वे सदन के बाहर उपराष्ट्रपति पर आरोप लगा रहे हैं और उनका अपमान कर रहे हैं, लेकिन हम चेयर का आदर करते हैं और हम विपक्ष की मंशा को पूरा नहीं होने देंगे।
कांग्रेस, सोनिया और सोरोस के संबंधों की जानकारी दे
बीजेपी नेता किरन रिजिजू ने सदन में कहा कि, सोनिया गांधी और अमेरिकी निवेशक जॉर्ज सोरोस के बीच जो संबंध है उसका खुलासा किया। आखिर क्यों विपक्ष की नेत्री उस फाउंडेशन की सदस्य हैं, जो देश की अव्यवस्था को अस्थिर करना चाहता है ? क्या कांग्रेस इस बात पर माफी मांगेगी। वहीं सदन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और सोरोस के लिंक के बारे में कांग्रेस से जवाब मांगा और कहा कि, गलत इरादों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा और भारत पीएम मोदी ने नेतृत्व में मजबूत अर्थव्यवस्था बनेगा।
Comments (0)