देश में नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर राजनीतिक दलों के बीच लगातार राजनीति हो रही हैं। जहां विपक्ष के 20 से ज्यादा दलों ने इस समारोह का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। वहीं, अब बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी अब पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि, जो पार्टियां संसद के उद्घाटन का बहिष्कार कर रही हैं, उनमें लोकतंत्र के प्रति कोई प्रतिबद्धता नहीं है, क्योंकि उनका एकमात्र उद्देश्य राजवंशों के एक चुनिंदा समूह को कायम रखना है। इस तरह का रवैया हमारे संविधान निर्माताओं का अपमान है। इन पार्टियों को आत्ममंथन करना चाहिए।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, जो पार्टियां संसद के उद्घाटन का बहिष्कार कर रही हैं उनमें लोकतंत्र के प्रति कोई प्रतिबद्धता नहीं है, क्योंकि उनका एकमात्र उद्देश्य राजवंशों के एक चुनिंदा समूह को कायम रखना है।
Comments (0)