देश में ऊर्जा भंडारण अवसंरचना को लेकर बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। इंडिया एनर्जी स्टोरेज एलायंस (IESA) के एक अध्ययन के अनुसार बैटरी ऊर्जा भंडारण क्षमता में 2026 तक करीब दस गुना वृद्धि होने का अनुमान है। यह क्षमता 2025 में दर्ज 507 मेगावाट से बढ़कर लगभग 5,000 मेगावाट यानी पांच गीगावाट तक पहुंच सकती है, जो भारत के ऊर्जा क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।
2025 रहा निविदाओं का साल
रिपोर्ट में बताया गया है कि वर्ष 2025 को अभूतपूर्व निविदा गतिविधियों के लिए जाना जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में ऊर्जा भंडारण परियोजनाओं के लिए निविदाएं जारी की गईं। इन निविदाओं ने उद्योग के भविष्य की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाई और निवेशकों व डेवलपर्स के लिए नए अवसर पैदा किए।
2026 में कार्यान्वयन पर रहेगा फोकस
अध्ययन के अनुसार 2026 वह वर्ष होगा जब ऊर्जा भंडारण उद्योग निविदाओं से आगे बढ़कर वास्तविक परिचालन के चरण में प्रवेश करेगा। 2023 के मध्य से जारी की गई परियोजनाएं अपनी विशिष्ट 18 से 24 महीनों की समयसीमा पूरी कर चालू परिसंपत्तियों में तब्दील होंगी। इससे यह स्पष्ट होगा कि उद्योग व्यावहारिक स्तर पर अपनी क्षमताओं को कितनी प्रभावी ढंग से साबित कर पाता है।
60 गीगावाट परियोजनाएं कार्यान्वयन चरण में
आईईएसए के अनुसार 2026 को एक महत्वपूर्ण मोड़ इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि लगभग 60 गीगावाट की ऊर्जा भंडारण परियोजनाएं कार्यान्वयन चरण में प्रवेश करने जा रही हैं। वर्ष 2025 में कार्यान्वयन के तहत संचयी क्षमता में 84 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जिससे यह आंकड़ा 224 गीगावाट तक पहुंच गया। यह भारत के ऊर्जा संक्रमण में एक बड़ी छलांग के रूप में देखा जा रहा है।
उद्योग के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की निगाहें
आईईएसए के अध्यक्ष देबमाल्य सेन ने बयान में कहा कि अब सभी की नजर इस बात पर होगी कि ये परियोजनाएं अपने किए गए वादों पर कितनी खरी उतरती हैं। उन्होंने संकेत दिया कि 2026 ऊर्जा भंडारण क्षेत्र के लिए केवल विस्तार का नहीं, बल्कि विश्वसनीयता और प्रदर्शन साबित करने का भी वर्ष होगा।
ऊर्जा भविष्य की दिशा में अहम कदम
विशेषज्ञों का मानना है कि बैटरी ऊर्जा भंडारण क्षमता में यह तेज वृद्धि नवीकरणीय ऊर्जा के बेहतर उपयोग, ग्रिड स्थिरता और ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करेगी। आने वाले वर्षों में यह क्षेत्र भारत की ऊर्जा नीति और टिकाऊ विकास लक्ष्यों में निर्णायक भूमिका निभा सकता है।
Comments (0)