mallikarjun kharge - पश्चिम बंगाल और बिहार में रामनवमी यानी की 30 मार्च के दिन से शुरू हुई हिंसा अभी तक नहीं थमी है। बढ़ते बवाल के बीच राजनीतिक पारा भी अपने पूरे चरम पर है। आपको बता दें कि, बंगाल के हुगली जिले में रामनवमी के जुलूस के दौरान झड़पें हुईं। वहीं बीते दिनों पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और अन्य राज्यों में पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं सामने आईं। अब इस हिंसा को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे ( mallikarjun kharge) ने बीजेपी पर निशाना साधा हैं ।
जब कमजोर पड़ती है तब दंगे भड़काती है बीजेपी - mallikarjun kharge
पश्चिम बंगाल और बिहार में रामनवमी पर हुई हिंसा और दंगों को लेकर राजनीतिक विवाद बढ़ता ही जा रहा हैं। अब इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान सामने आया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, जब बीजेपी को पता चलता है कि, वह कमजोर हो रही है तो वे दंगे भड़काते हैं और लोगों का ध्रुवीकरण करते हैं। आगे उन्होंने कहा कि, यह बीजेपी का कारनामा है।
ये भी पढ़ें - Tejashwi Yadav : बिहार में हिंसा के बीच तेजस्वी यादव का BJP-RSS पर जोरदार हमला, बोले – संघी कोशिश पर पैनी नजर
बंगाल में हो रही हिंसा योजनाबद्ध, और बीजेपी की लक्षित है - संजय राउत
आपको बता दें कि, इससे पहले महाराष्ट्र के उद्धव ठाकरे गुट के संजय राउत ने भी इस मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार निशाना साधा था। संजय राउत ने कहा कि, बंगाल में हो रही हिंसा योजनाबद्ध, प्रायोजित और बीजेपी की लक्षित है। उन्होंने इस दौरान बीजेपी पर प्रहार करते हुए कहा कि, जहां भी चुनाव नजदीक हैं और बीजेपी को अपने नुकसान का डर है या जहां बीजेपी सरकार कमजोर है, वहां दंगे होते हैं।
ये भी पढ़ें - Violence: सासाराम में घर के बाहर बम का धमाका, इन राज्यों में इंटरनेट सेवाएं ठप
Comments (0)