12 बजे दिल्ली कूच करेंगे किसान
बता दें कि किसान आज 12 बजे महामाया फ्लाईओवर के नीचे से अपना मार्च शुरू करेंगे। ट्रैक्टर-ट्रालियों में सवार होकर दिल्ली के लिए निकलेंगे। नोएडा पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए गौतमबुद्ध नगर को दिल्ली से जोड़ने वाली सभी सीमाओं पर बैरियर लगा दिए हैं। सभी रास्तों पर दिल्ली पुलिस और गौतमबुद्ध नगर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है। नोएडा पुलिस ने अपील की है कि लोग गौतमबुद्धनगर से दिल्ली आने एवं जाने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करें। यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली जाने वाले तथा सिरसा से परीचौक होकर सूरजपुर जाने वाली रोड पर सभी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।इन वैकल्पिक रास्तों को अपना सकते हैं
चिल्ला बॉर्डर से ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर- 14ए फ्लाई ओवर से गोलचक्कर चौक सेक्टर-15 होकर संदीप पेपर मिल चौक, झुंडपुरा चौक से जा सकते हैं।
DND बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन फिल्मसिटी फ्लाईओवर से सेक्टर-18 होकर एलिवेटेड रोड का प्रयोग करके जा सकते हैं।
कालिंदी बॉर्डर दिल्ली से आने वाले वाहन महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर-37 होकर जा सकेंगे।
ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चरखा गोलचक्कर से कालिंदी कुंज होकर जा सकेंगे।
ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन हाजीपुर अंडरपास से कालिंदी कुंज की ओर तथा सेक्टर-51 से सेक्टर-60 से मॉडल टाउन होकर जा सकते हैं।
यमुना एक्सप्रेस-वे का प्रयोग करके दिल्ली जाने वाला यातायात जेवर टोल से खुर्जा की ओर उतरकर जहांगीरपुर होकर जा सकेंगे।
पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से उतरकर सिरसा, परीचौक होकर दिल्ली जाने वाला यातायात सिरसा पर न उतरकर दादरी, डासना होकर जा सकेंगे।
Comments (0)