नए संसद भवन के उद्घाटन के चलते पीएम मोदी को 'सेंगोल' भेंट करने वाले मदुरै अधीनम के मुख्य पुजारी श्री हरिहर देसिका स्वामीगल ने पीएम मोदी को लेकर एक बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी को 2024 में सत्ता में वापस आना चाहिए तथा देश का पीएम बनना चाहिए। आपको बता दें कि, यह वहीं राजदंड है, जिसे 14 अगस्त 1947 को पंडित जवाहरलाल नेहरू ने अंग्रेजों से भारत में सत्ता के हस्तांतरण के प्रतीक के रूप में प्राप्त किया था। उद्घाटन के चलते इसे मदुरै अधीनम के 293वें प्रधान पुजारी द्वारा पीएम मोदी को भेंट किया जाएगा।
2024 में फिर से मोदी को प्रधानमंत्री बनना है
मदुरै अधीनम के मुख्य पुजारी श्री हरिहर देसिका स्वामीगल ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी एक ऐसे नेता हैं जिन्हें दुनिया के कई देशों की प्रशंसा मिली है। वह लोगों के लिए अच्छा काम कर रहे हैं। 2024 में फिर से उन्हें प्रधानमंत्री बनना है। उन्हें लोगों का मार्गदर्शन करना चाहिए। हम सभी बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं, क्योंकि दुनिया के नेता हमारे प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा कर रहे हैं।
हम प्रधानमंत्री मोदी के आभारी हैं
श्री हरिहर देसिका स्वामीगल ने आगे कहा कि, मैं पीएम मोदी से मिलूंगा तथा नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर उन्हें सेंगोल भेंट करूंगा। वहीं, ऐतिहासिक राजदंड बनाने वाले वुम्मिदी बंगारू ज्वैलर्स के चेयरमैन वुम्मिदी सुधाकर ने बताया हैं कि, हम सेंगोल के निर्माता हैं। इसे बनाने में हमें एक महीने का वक़्त लगा है। यह चांदी का है। इस पर सोना चढ़ाया हुआ है। यह जब बना तब मैं 14 वर्ष का था। हम प्रधानमंत्री मोदी के आभारी हैं।
'सेंगोल' लोकसभा में स्पीकर के पोडियम के पास स्थापित होगा
आपको बता दें कि, 'सेंगोल' को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकसभा में स्पीकर के पोडियम के पास स्थापित किया जाएगा। नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे आरम्भ होगा। दोपहर 1:30 बजे तक इसके समाप्त होने की उम्मीद है। वहीं इस उद्घाटन का कांग्रेस समेत ज्यादातर विपक्ष विरोध कर रहा हैं। विपक्षी पार्टियों की मांग है कि, नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए।
Read More: नई संसद भवन उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने वालों को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सुनाई खरी-खरी
Comments (0)