कर्नाटक के हासन जिले में हुए कार हादसे में IPS अफसर की मौत हो गई है। मृतक की पहचान प्रोबेशनरी अफसर हर्षवर्धन के रूप में हुई है, जो ट्रेनिंग पूरी करने के बाद अपनी पहली पोस्टिंग जॉइन करने जा रहे थे, लेकिन हसन तालुक के किट्टाने के पास उनकी गाड़ी का टायर फट गया। बैलेंस बिगड़ने से कार सड़क किनारे खड़े पेड़ और मकान से टकरा गई। हादसे में घायल हर्षवर्धन को फर्स्ट एड देकर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन सिर में चोट लगने से ज्यादा खून बहने पर अस्पताल में उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। हादसे में उनके ड्राइवर मंजेगौड़ा को मामूली चोटें लगीं। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हर्षवर्धन आज (2 दिसंबर 2024) से ही डिप्टी एसपी का पद संभालने वाले थे। हर्षवर्धन के पिता अखिलेश सिंह मध्यप्रेदश के सिंगरौली के देवसर में एसडीएम हैं।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यात्रा के दौरान जिला सशस्त्र रिजर्व में तैनात सरकारी वाहन के टायर फट गए और कार पलट गई। पुलिस अधिकारी के सिर में गंभीर चोटें आईं और उनकी मौत हो गई। घटना में ड्राइवर मंजे गौड़ा को भी चोटें आई। लोगों ने पुलिस अधिकारी को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। हादसे में ड्राइवर मंजे गौड़ा को मामूली चोट आई है। और उनका हासन के अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Comments (0)