उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर कहा कि, पीएम मोदी ने 9 साल के अपने कार्यकाल में देश से निर्धनता मिटाने का काम किया। जबकि उससे पहले की कांग्रेस सरकारों ने देश के निर्धनों से छलावा कर, उन्हें मिटाने का काम किया। आपको बता दें कि, सीएम धामी ने यह बात राजपुर रोड स्थित एक होटल में बीजेपी ने मीडिया से संवाद कार्यक्रम में की है।
सीएम धामी ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथ
सीएम धामी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, कांग्रेस सरकार के समय में योजनाएं व्यक्तिगत हितों को ध्यान में रखकर बनाई जाती थीं। लेकिन, मोदी सरकार का 9 वर्षों का कार्यकाल सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण को समर्पित रहा है। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए आगे कहा है कि, केंद्र सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए तमाम योजनाएं आरम्भ कीं।विश्व में भारत का डंका बज रहा है
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान यह भी कहा कि, पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की वैश्विक पटल पर अलग पहचान बनी है। विदेश यात्राओं में जिस प्रकार उनका सम्मान होता है, वह सिर्फ पीएम का नहीं बल्कि प्रत्येक भारतीय का सम्मान है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सहयोग से उत्तराखंड ही नही, बल्कि देश प्रगति के पथ पर है।Read More: कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को बीजेपी सांसद ने दिखाया आईना
Comments (0)