भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले ODI मुकाबले के दौरान वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में एक अनोखा और मजेदार नजारा देखने को मिला। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा को 11 जनवरी को बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) की ओर से सम्मानित किया गया। यह मैच इसलिए भी खास था क्योंकि कोटांबी स्टेडियम पहली बार मेन्स ODI इंटरनेशनल की मेजबानी कर रहा था।
रोहित-कोहली का फूलों के गुलदस्ते से हुआ सम्मान
न्यूजीलैंड की पारी खत्म होने के बाद रोहित और कोहली को फूलों के गुलदस्ते भेंट कर सम्मानित किया गया, लेकिन इस छोटे से समारोह का अंदाज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। ICC चैयरमैन जय शाह और BCCI अध्यक्ष मिथुन मन्हास की मौजूदगी में BCA ने एक अलमारी तैयार की, जिस पर रोहित शर्मा और विराट कोहली के लाइफ-साइज स्टिकर लगाए गए थे।
सबसे दिलचस्प पल तब आया, जब दोनों सीनियर खिलाड़ी उसी कपबोर्ड के अंदर खड़े किए गए और फिर उनके नाम पुकारे जाने पर उन्हें बाहर लाया गया। इस अनोखे तरीके को देखकर स्टेडियम में मौजूद दर्शक और क्रिकेट फैंस हंसी से लोटपोट हो गए।
रोहित-विराट ने गुलदस्ते स्वीकार किए
खास बात यह रही कि खुद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी इस मजाकिया अंदाज का पूरा लुत्फ उठाया। दोनों खिलाड़ी गुलदस्ते स्वीकार करते वक्त अपनी हंसी नहीं रोक पाए और माहौल और भी खुशनुमा हो गया। इस तरह कोटांबी स्टेडियम में हुआ यह यादगार सम्मान समारोह फैंस के लिए एक मजेदार क्रिकेट मोमेंट बन गया।
Comments (0)