भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे वैभव सूर्यवंशी ने महज 14 साल की उम्र में ऐसा इतिहास रच दिया है, जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा। शनिवार, 3 जनवरी को बेनौनी के विलोमूर पार्क में दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम की कप्तानी की और इसी के साथ रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया।
वैभव ने रचा इतिहास
इसके साथ ही वैभव सूर्यवंशी यूथ वनडे में किसी भी टीम की कप्तानी करने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने 16 साल की उम्र से पहले किसी भी फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय अंडर-19 मैच में टीम का नेतृत्व करने वाले पहले क्रिकेटर बनकर भी इतिहास रच दिया।
वैभव बने कप्तान, भविष्य को लेकर बड़ा संदेश
हालांकि, कप्तान के रूप में अपने पहले मुकाबले में वैभव का बल्ला ज्यादा नहीं चल सका और वह 12 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उनके इस ऐतिहासिक कारनामे के आगे यह आंकड़ा बेहद छोटा नजर आया। क्रिकेट जगत में उनकी कप्तानी को भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए एक बड़ा संकेत माना जा रहा है।
वैभव ने अहमद शहजाद का रिकॉर्ड तोडा
भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे वैभव सूर्यवंशी की इस उपलब्धि के साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के अहमद शहजाद का 19 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। इससे पहले इतनी कम उम्र में किसी खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय अंडर-19 स्तर पर किसी टीम की कप्तानी नहीं की थी।
Comments (0)