कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा ने राजस्थान के रणथंभौर में आयोजित एक बेहद निजी कार्यक्रम में अवीवा बेग के साथ सगाई की। इस मौके पर केवल परिवार के करीबियों को आमंत्रित किया गया था। समारोह सादगी और शालीनता के साथ आयोजित किया गया, जहाँ दोनों परिवारों ने इस शुभ संबंध को मिलकर सेलिब्रेट किया।
बचपन की तस्वीर ने छुआ दिल, पुरानी यादें हुईं तरोताज़ा
रेहान और अवीवा ने सगाई के साथ अपनी एक बचपन की तस्वीर भी साझा की, जिसने लोगों का दिल जीत लिया। उस फोटो में दोनों मासूम मुस्कान के साथ खड़े दिखाई देते हैं—रेहन कुर्ता-पायजामा में और अवीवा पारंपरिक सूट में। यह तस्वीर इस रिश्ते की लंबी कहानी और भावनात्मक गहराई को दर्शाती है।
पारंपरिक परिधानों में नज़र आए सगाई के दिन
सगाई समारोह की तस्वीरों में रेहान गहरे रंग की शेरवानी में दिखाई दिए, जबकि अवीवा कढ़ाईदार साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं। दोनों की ड्रेसिंग ने पारंपरिक भारतीय अंदाज़ को खूबसूरती से पेश किया। तस्वीरों में झलकती सहजता और आत्मीयता ने इस आयोजन को और खास बना दिया।
सात साल पुराने रिश्ते को मिला नया मुकाम
25 वर्षीय रेहान ने पिछले सप्ताह परिवार की मौजूदगी में अवीवा को शादी के लिए प्रपोज किया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। दोनों पिछले लगभग सात वर्षों से रिश्ते में हैं और आने वाले महीनों में शादी होने की संभावना जताई जा रही है। यह रिश्ता परिवारों के बीच पहले से मौजूद घनिष्ठता के कारण और भी खास माना जा रहा है।
कौन हैं अवीवा बेग—ग्रेस, क्रिएटिविटी और प्रोफेशनलिज्म का संगम
अवीवा बेग दिल्ली के एक प्रतिष्ठित परिवार से संबंध रखती हैं। उनके पिता इमरान बेग व्यवसायी हैं और मां नंदिता बेग प्रसिद्ध इंटीरियर डिजाइनर। नंदिता बेग की प्रियंका गांधी से पुरानी दोस्ती है और उन्होंने कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन के इंटीरियर डिजाइन का काम भी संभाला है। अवीवा ने मॉडर्न स्कूल दिल्ली से पढ़ाई की और ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से मीडिया एवं जर्नलिज्म में उच्च शिक्षा प्राप्त की। वह इंटीरियर डिजाइनर होने के साथ-साथ फोटोग्राफर और प्रोड्यूसर भी हैं—यानी क्रिएटिव वर्ल्ड में एक सशक्त पहचान रखती हैं।
परिवार और समर्थकों ने दी शुभकामनाएँ
इस सगाई के बाद राजनीतिक और सामाजिक जगत से लगातार शुभकामनाएँ मिल रही हैं। परिवार के करीबियों का कहना है कि यह रिश्ता विश्वास, दोस्ती और आपसी सम्मान पर आधारित है—और यही इसकी सबसे बड़ी खूबी है।
Comments (0)