कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घोटाला और भ्रष्टाचार करने वाले पर कार्रवाई करने की गारंटी वाले बयान पर एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने पलटवार किया हैं। पीसीसी चीफ ने तंज भरे आंदाज में कहा कि, उन्होंने ( पीएम ) कांग्रेस का नाम नहीं लिया, उनका इशारा शिवराज सिंह चौहान पर भी हो सकता है।
UCC पर कमलनाथ का बयान
वहीं प्रधानमंत्री मोदी के देश में UCC पर दिए बयान पर भी प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने अपना बयान दिया हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि, आज आम जनता के मुद्दे हैं। महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, किसान यह आज जनता के मुद्दे हैं। कितने लोग समझते हैं यूसीसी
को आम लोग खड़े हैं, पूछिए जानते हैं यूसीसी क्या है? उन्होंने आगे कहा कि, चुनाव से पहले वह अपनी बात करेंगे हम अपनी बात करेंगे।
क्या मैं आपको बौखलाया हुआ लगता हूं
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2024 में फिर से बीजेपी की सरकार बन रही है, जिससे विपक्ष बौखला गया है। इस पर पूर्व सीएम और एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने तीखा पलटवार करते हुए पत्रकारों से पूछते हुए कहा किस, क्या मैं आपको बौखलाया हुआ लगता हूं।
दतिया की घटना पर कमलनाथ ने जताया दुख
दतिया की घटना पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने दुख जताया हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, दतिया में मिनी ट्रक नदी में गिर जाने से कई लोगों की दुखद मृत्यु होने का समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से सभी मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं। ईश्वर परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ओम शांति।
Comments (0)