CG News : IND 24 की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है। जांजगीर चांपा जिले में सिंचाई विभाग के नई एवं पुरानी सिंचाई कॉलोनी में 300 से ज्यादा मकान बने हुए है। जहाँ विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों निवासरत है। कॉलोनी में बने मकान लगभग 40 वर्ष से ज्यादा हो गए हैं।लेकिन इनकी समय पर मरम्मत नही कराई गई है। न ही कॉलोनी में रोड, नाली, पानी,बिजली एवं शासकीय भूमि में हो रहे बेजा कब्जा को रोकने के लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा देखरेख कराई गई है जिसके कारण सिंचाई कॉलोनी में भारी अव्यवस्था एवं अनियमितता का मामला सामने आया है। कॉलोनी के पार्षद ने इसकी शिकायत अब कलेक्टर से की है उनका आरोप है। कि यहां के पूर्व में पदस्थ कार्य पालन अभियंता, एसडीओ और इंजीनियर द्वारा लाखों करोड़ों का घोटाला किया गया है। कॉलोनी के मकान में मरम्मत एवं सड़क नाली निर्माण के नाम पर भारी अनियमितता देखी जा रही है वहीं अवैध कब्जा कॉलोनी में होते जा रहा है जिसको लेकर यहां के पार्षद द्वारा कई बार कलेक्टर से भी शिकायत की गई है। लेकिन अभी तक किसी प्रकार की ठोस कार्यवाही इन पर नहीं हुई है।अब लगातार शिकायत होने के बाद उच्च अधिकारियों ने मामले पर संज्ञान लिया है।
IND 24 न्यूज़ पर खबर का असर
जिसको लेकर आज अतिरिक्त कलेक्टर, नगर पालिका सीएमओ,तहसीलदार, एसडीओ सहित सभी आला अधिकारी सिंचाई कॉलोनी निरीक्षण के लिए पहुंचे। वही रोड, नाली,पानी,बिजली की समस्या से रूबरू हुए अवैध बेजा कब्जा मामले में भी उचित करवाई करने का आश्वासन दिए हैंवही कॉलोनी में हो रहे।अवैध कब्जे को लेकर वहां के जनप्रतिनिधि एवं रहवासी लगातार विभाग के अधिकारियों से शिकायत करते रहते हैं लेकिन विभाग के अधिकारी को इसका असर नहीं होता पुराने कई मामलों में पूर्व में पदस्थ कार्यपालन अभियंता और एसडीओ द्वारा मरम्मत के नाम पर कई फर्जीवाड़ा किया गया है। इसकी शिकायत भी हुई है। वही मामले की भी जांच चल रही पूर्व के अधिकारियों द्वारा किये गय निर्माण कार्यों में जिस प्रकार वित्तीय अनियमितता सामने आई थी उस पर अब कार्यवाही करने की बात कही जा रही है। संवाददाता राहुल सिंह की रिपोर्ट IND 24....Read More: सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाने की घोषणा, अंबिकापुर में जश्न का माहौल....
Comments (0)