एमपी में इसी साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना हैं। चुनाव को लेकर बीजेपी-कांग्रेस ने अपनी तैयारी तेज कर दी हैं। वहीं इसी के साथ ही दोनों ही प्रमुख दलों के शीर्ष नेताओं के बीच तीखी जुबानी जंग होने लगी हैं। इसी क्रम में एमपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पीसीसी चीफ कमलनाथ और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने पर जमकर निशाना साधा हैं।
कमलनाथ-दिग्विजय सिर्फ़ झूठ बोलने में विश्वास रखते है
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह सिर्फ़ झूठ बोलने में विश्वास रखते है। जनता इन पर कभी विश्वास नहीं कर सकती। इन्होंने 2018 में झूठ बोला था फिर सरकार में गलती से आ गए, उसके बाद आने के बाद छल-कपट किया। उन्होंने आगे कहा कि, कमलनाथ सरकार में गरीबों का हक़ छीना गया, अधिकार छीना गया। मध्य प्रदेश को आपने ( कमलनाथ ) भ्रष्टाचार में डुबोया।
एमपी में जीत का इतिहास बीजेपी बनाएगी
वीडी शर्मा ने आगे कहा कि, आपके ऊपर कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ये देश भी जानती है कि, आपने लोकतंत्र की हत्या की है। आपके बोलने से कुछ नहीं होता प्रधानमंत्री सबसे लोकप्रिय नेता है। उन्होंने आगे कहा कि, पीएम ने बीजेपी के संगठन को नए स्वरूप में मज़बूत किया है। हमारा नेतृत्व ताक़तवर है। हम पर देश का विश्वास है , एमपी विकास का मॉडल है। कमलनाथ और दिग्विजय चिंता ना करे एमपी में जीत का इतिहास बीजेपी बनाएगी।
Comments (0)