कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाला बच्चन ने कहा कि, भाजपा ने जिस प्रकार से मध्य प्रदेश से कांग्रेस सरकार चुराकर बीजेपी की सरकार बनाई थी उसी प्रकार कर्नाटक में भी करने की कोशिश की थी। कर्नाटक में जितने लोग कांग्रेस से भाजपा में गए थे सब हार गए। विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में भी यही स्थिति होने वाली है।
बीजेपी पर बाला बच्चन ने साधा निशाना
कांग्रेस विधायक ने इस दौरान बड़ा दावा करते हुए कहा कि, जितने लोग कांग्रेस से भाजपा में गए थे और उपचुनाव कराया था उसमें से आधे को तो टिकट नहीं मिलेगा और जिनको मिलेगा वह भी हार जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि, कांग्रेस में आने के लिए अभी होड़ लगी हुई है। बाबा बच्चन ने यह बात कांग्रेस की परिवर्तन संकल्प अभियान के दौरान कही है।
बाला बच्चन ने दिया कार्यक्रताओं को जीत का मंत्र
कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने कांग्रेस के परिवर्तन संकल्प अभियान में पुनासा तहसील के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने कार्यक्रताओं से आगामी चुनाव को लेकर चुनावी रणनीति पर चर्चा की और जीत का संकल्प दिलवाया। वहीं बैठक में विधायक बच्चन ने कहा कि, सभी कार्यकर्ता अपनी जेब में एक छोटी डायरी रखे और आम लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को नोट कर दूर करने का प्रयास करें। पूर्व मंत्री बाला बच्चन ने कहा कि, बीजेपी सरकार की हजारों घोषणाएं ऐसी है जो पूरी नहीं हुई।
Comments (0)