CG News : छत्तीसगढ़ में सरकार नया प्रयोग करने जा रही है कि जितनी भी सरकारी इमारतें पुरानी और जर्जर हैं, उन्हें गिराकर निकली जमीन पर लोकेशन के हिसाब से कामर्शियल और हाउसिंग कांप्लेक्स बनाए जाएंगे। इन्हें बेचने से जो रकम मिलेगी, उससे उसी परिसर में नई सरकारी इमारत भी बना दी जाएगी। यह जिम्मा हाउसिंग बोर्ड को सौंपा गया है।
हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों ने रायपुर सहित प्रदेश के कुछ ऐसे प्रमुख सरकारी भवनों और कार्यालयों का सर्वे किया है, जिन्हें तोड़ना है। सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक इनका नया निर्माण रि-डेवलपमेंट स्कीम के तहत किया जाएगा। इनमें से कुछ भवनों में सरकारी दफ्तर चल रहे हैं, कुछ खंडहरनुमा हैं और इनका नाममात्र के लिए उपयोग हो रहा है। अभी यह देखा जा रहा है कि कौन-कौन से विभाग को कितनी सरकारी इमारतों की जरूरत है।ऐसी जगहों को चिन्हित किया जा चुका है। इन स्थानों पर कमर्शियल और हाउसिंग प्रोजेक्ट के सेल हो जाने के बाद जो आय होगी, उससे नई सरकारी इमारतें बनेंगी। इसकी प्रक्रिया पूरी होने के बाद पुलिस विभाग, सिंचाई विभाग, विधि विभाग, कृषि विभाग, बिजली विभाग समेत कई विभागों को नए भवन मिलेंगे।
इन भवनों-परिसरों में नए प्रोजेक्ट
शांति नगर सिंचाई कालोनी रायपुर (33.83 एकड़), रायपुर पुलिस लाइन (14.55 एकड़), महासमुंद क्लबपारा तथा गुडरुपारा (10.19 एकड़), शासकीय कुक्कुट पालन पद्मनाभपुर दुर्ग (38.45 एकड़), सिंचाई कालोनी, खपराडीह भाटापारा (10.29 एकड़), सीएसपी डीसीएल भिलाई-3 (57.24 एकड़), कसारीडीह पुरानी सिविल लाइन दुर्ग (16.58 एकड़), सिंचाई कालोनी बाराद्वार-सक्ती (6.64 एकड़)।रायपुर में शांति नगर, बीटीआई टिकरापारा लाइन समेत चार सरकारी भवन का चयन, इन्हें तोड़कर बनाएंगे नया
रायपुर में बोर्ड ने चार सरकारी भवनों और परिसर का चयन किया गया है। इसमें सिंचाई कॉलोनी शांति नगर, बीटीआई कॉलोनी, पुलिस लाइन टिकरापारा, गुढ़ियारी संभाग-1 के भवन को तोड़कर डेवलपमेंट किया जाएगा। अफसरों ने बताया कि यदि 10 एकड़ जमीन में भवन या कार्यालय बनाया जाएगा, तो वहां 5 एकड़ में मकान या फिर दुकान का निर्माण किया जाएगा, जिससे भवन निर्माण का खर्च निकाला जा सके। सिंचाई कॉलोनी में 33.83 एकड़ और टिकरापारा पुलिस लाइन में 14.55 एकड़ जमीन है। सिंचाई कॉलोनी के सरकारी मकान तोड़ दिए गए हैं, पुलिस लाइन में जर्जर हालत में हैं पर टूटे नहीं हैं। इन्हें तोड़कर नया कॉम्पलेक्स बनाएगा। शंकर नगर बीटीआई ग्राउंड के सामने बीटीआई कॉलोनी को तोड़कर वहां भी कांप्लेक्स बनेगा।Read More: सेशन और डिस्ट्रिक्ट जजों का ट्रांसफर आदेश जारी....
Comments (0)