भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारियों के बीच रविवार को लगभग दो घंटे चली बैठक में एमपी में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई।
मिशन-23 की तैयारी
शारदा विहार आवासीय विद्यालय में हुई बैठक में संघ के आगामी कार्यक्रम, बैठकें, अनुषांगिक संगठनों के कार्यक्रमों की रूपरेखा और पीएम मोदी के भोपाल और शहडोल दौरे के संबंध में विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में क्षेत्र प्रचारक दीपक विस्पुते, संघ के अनुषांगिक संगठनों के क्षेत्र और प्रांत के पदाधिकारी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद उपस्थित थे।
आगामी कार्यक्रमों पर हुई चर्चा
बता दें कि हर साल एक बार यह समन्वय बैठक आयोजित की जाती है। प्रदेश में इस वर्ष संभावित विधानसभा चुनावों में अनुषांगिक संगठनों का किस तरह सहयोग लिया जा सकता है, इस पर विस्तृत चर्चा हुई।
आपस में मजबूत समन्वय और सहयोग से आगे बढ़ने की बात सभी पदाधिकारियों ने की। सूत्रों का कहना है कि बैठक में इंदौर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज, दमोह के गंगा जमुना स्कूल में बच्चियों को हिजाब पहनाने, मतांतरण सहित अन्य विषय भी आए।
Comments (0)