मध्यप्रदेश के देवास स्थित माता टेकरी पर मंगलवार रात बड़ा हादसा हो गया। तुलजा भवानी माता मंदिर के पास स्थित हनुमान मंदिर के पास पत्थर धंसने की घटना हुई। खिसके पत्थरों से हनुमान मंदिर का पिलर भी टूट गया। जिस कारण काफी बड़े पत्थर धंसने लगे और मंदिर के पास पत्थरों का ढेर लग गया। हालांकि देर रात होने की वजह से किसी तरह की जनहानी नहीं हुई है।
तुलजा भवानी माता मंदिर के पास स्थित हनुमान मंदिर के पास पत्थर धंसने की घटना हुई। खिसके पत्थरों से हनुमान मंदिर का पिलर भी टूट गया।
Comments (0)