CG News : राजधानी रायपुर में इन दिनों शराब के नशे में धुत ट्रक और कर चालक लगातार लोगों को तेज रफ्तार का शिकार बना रहे है। शहर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुद्वारे के पीछे मौलीपाड़ा से एक मामला निकल कर सामने आया है। यहां देर रात गिट्टी से भरा ट्रक अनियंत्रित हो कर घर में जा घुसा। इस हादसे में एक बच्चे को चोट आने की खबर भी सामने आई है। बता दें कि अब तक मिली जानकारी के अनुसार तेलीबांधा मौलीपाड़ा गुरुद्वारे के पीछे नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने गिट्टी से भरी ट्रक घर में घुसा दी। मौके पर मौजूद लोगों की माने तो ड्राइव ने संतुलन खो दिया और अनियंत्रित हो कर ट्रक घर में जा घुसी। इस हादसे के चपेट में एक 15 साल का मासूम के पैर में चोट आई है तो वही वहा खड़े कुछ ठेले और गाड़ियां को भी नुकसान पहुंचा है।
एक हफ्ते के अंदर राजधानी में ये दूसरा मामला
बड़ा अशोक नगर दुर्गा चौक स्थित ठगे यादव नामक बुजुर्ग के घर में कार घुस गई थी। एक वेगेनार कार टेलर युवक और साइकिल बनवाने आए युवक को कुचलते हुए घर में घुसी। कार ने बाइक को भी रौंदा था। इस हादसे में दो लोगों को गंभीर चोट आई थी। कार ड्राइवर शराब के नशे में था। घटना के डेढ़ घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुला कर दोनो घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से अंबेडकर अस्पताल भेजा थाRead More: KTU रायपुर की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सामने आई ये वजह.....
Comments (0)