दीपांजलि शिवहरे
भोपाल रेलवे स्टेशन पर 50 साल के एक यात्री की जान आरपीएफ जवान ने बचा ली। चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश में पैर फिसलने से वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गए। आरपीएफ के साथ ही अन्य लोगों ने किसी तरह उन्हें खींचकर ट्रेन के नीचे जाने से बचाया। मौत छू कर निकल गया। लोगों के चिल्लाने पर ट्रेन को रोका गया। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया।
ये भी पढ़े- साइबर सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी जानिए
तुलसी एक्सप्रेस में चढ़ने का प्रयास कर रहा था यात्री
दरअसल जोगेश्वरी गेट मुंबई के रहने वाले 50 साल के कमलेश सिंह गाड़ी तुलसी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार था। वे प्रयागराज जंक्शन से लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक जा रहे थे। भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर मंगलवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे पहुंची। वे किसी काम से प्लेटफार्म पर उतरे, ट्रेन के रवाना होने पर वे चलती ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास करने लगे। और इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे गिर गए। उन्होंने गेट के हैंडिल को पकड़ने का प्रयास भी किया लेकिन वे ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंस गए।
यह देख आसपास के लोग और ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ आरक्षक रविंद्र सिंह ने कमलेश ने प्लेटफार्म पर लेटकर उन्हें पकड़ लिया। लोगों ने भी आरपीएफ जवान की मदद करते हुए कमलेश को पकड़ा और खींचकर ट्रेन से दूर ले आए, घटना के बाद कमलेश काफी घबरा गए थे। उनका स्टेशन पर प्रारंभिक इलाज किया गया। पूरी तरह ठीक होने के कारण उन्हें ट्रेन से रवाना कर दिया।
Comments (0)