मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ में लगाए गए पोस्टर्स में फोन पे का लोगो लगाने पर कंपनी ने आपत्ति जताई है। फोन पे कंपनी ने मध्य प्रदेश कांग्रेस से आपत्तिजनक पोस्टर हटाने की मांग है। कांग्रेस को टैग कर ट्वीट किया कि, हमारे लोगों का दुरुपयोग बंद करे, लीगल एक्शन लेंगे।
एमपी की पोस्टर वॉर पर फोनपे सख्त
फोन पे कंपनी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हेंडल से ट्वीट कर लिखा- फोन पे लोगो हमारी कंपनी का एक पंजीकृत ट्रेडमार्क है। फोन पे के बौद्धिक संपदा अधिकारों का कोई भी अनाधिकृत उपयोग कानूनी कार्रवाई को आमंत्रित करेगा। तत्काल लीगल एक्शन की चेतावनी दी।
ये था मामला
बता दें कि राजधानी भोपाल में बीते शुक्रवार को पूर्व सीएम कमलनाथ के खिलाफ पोस्टर लगाए गए थे। इसके जवाब में कांग्रेस ने भी सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ पोस्टर लगाए थे। दोनों ही नेताओं के खिलाफ लगाए गए पोस्टर्स में बार कोड और स्कैनर लगाकर उनको भ्रष्ट बताया गया था। सीएम शिवराज के खिलाफ लगाए गए पोस्टर्स में Phonepe के लोगो के साथ फोटो और स्कैनर लगाया गया था। जिससे कंपनी ने कांग्रेस को कड़ी चेतावनी दी है।
Read More: AIMIM की चिठ्ठी पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय पर किया तीखा प्रहार, कहा- ये तो होना ही था...
Comments (0)