मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव के पहले चरण की शनिवार को वोटिंग के दौरान हुई हिंसा, मतपेटियां लूटने, अधिकारियों के साथ हुए अभ्रद व्यवहार पर राज्य निर्वाचन आयोग ने 10 जिलों के 11 मतदान केंद्रों पर मतदान शून्य कर दिया है। अब इसमें 9 जिलों के 10 मतदान केंद्रो पर दोबारा वोटिंग सोमवार को हो रही है। वोटिंग सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगी।
ये भी पढ़े- महाराष्ट्र की सियासत पर विजयवर्गीय का बड़ा बयान, कहा- हम इंतजार कर रहे हैं
वोटिंग केंद्र-
राजगढ़ जिले की जनपद पंचायत राजगढ़ की ग्राम पंचायत बाबड़ीपुरा के मतदान केंद्र क्रं 22 रामपुरिया में सभी पदों पर वोटिंग। भिंड जिले की जनपद पंचायत रौन के मतदान केंद्र क्रमांक 52 कन्या माध्यमिक विद्यालय पचोखरा में वोटिंग। जिला निवाड़ी की जनपद पंचायत निवाड़ी के मतदान केंद्र क्रं. विनवारा में सभी पदों पर फिर वोटिंग। सीधी की जनपद पंचायत सिहावल के मतदान केंद्र क्रं. 330 एवं 257 में जिला पंचायत सदस्य के लिए वोटिंग। जिला दमोह की जनपद पंचायत दमोह के मतदान केंद्र क्रं. 263 प्राथमिक शाला भवन कांकर में सभी पदों पर वोटिंग। जिला नरसिंहपुर की जनपद पंचायत करेली के मतदान केंद्र क्रं. 134 आमगांव बड़ा में पंच पद के लिए वोटिंग।
दतिया जिले की जनपद पंचायत दतिया की ग्राम पंचायत हतलई के मतदान केंद्र क्र. 300 के सभी पदों पर वोटिंग। जिला देवास की जनपद पंचायत बागली की ग्राम पंचायत पुन्जपुरा के मतदान क्रं. 229 में पंच पद के लिए वोटिंग। इंदौर जिले की जनपद पंचायत डॉ. अम्बेडकर नगर महू की ग्राम पंचायत हरनिया खेड़ी के मतदान केंद्र क्रं. 34 में पंच पद के लिए वोटिंग।
ये भी पढ़े- शिवसेना के बागी विधायकों मिली Y+ सुरक्षा, शिवसेना ने साधा केंद्र पर निशाना
Comments (0)